100 करोड़ की लागत से सऊदी अरब बांग्लादेश में कराएगा 500 मस्जिदों का निर्माण

0
शेयर कीजिये

सऊदी अरब बांग्लादेश में 500 नई मस्जिदों को तामीर कराएगा। इस पर करीब 100 करोड़ की लागत आएगी । जिसे सऊदी अरब वहन करेगा। बांग्लादेश की सरकार ने भी सऊदी अरब से फंड मिलने की स्वीकृति दे दी है। इस योजना के तहत हर कस्बें में एक मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा।

बांग्लादेश सरकार में मंत्री मुस्तफा कमाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब का दौरा किया था। जिसके बाद इस सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी। गौरतलब है कि इन मस्जिदों का निर्माण धर्मनिरपेक्ष प्रशासन की योजना के तहत किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत 560 मस्जिदों के निर्माण की योजना है। बंग्लादेश दुनिया के गरीब देशो में गिना जाता है। अक्सर बंग्लादेश के पड़ोसी देशो में गरीबी के चलते मजदूरी करते पाये जाते हैं। हाल ही में भारत ने भी बंग्लादेश की आर्थिक मदद की है।