लगभग 2 हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका था तब कहीं जाकर कितने दिन बाद कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया है कशी होते ही सड़कों पर लोगों की काफी चहल पहल देखने को मिली गौरतलब है कश्मीर में आतंकी बनवाने की मौत के बाद जो हिंसा भड़की थी इस दौरान कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ था इसके अलावा अधिकतर जिलों में इंटरनेट और मोबाइल सेवा तक को भी बंद कर दिया गया था.
कर्फ्यू उठने के बाद सड़कों पर चहल पहल दिखने लगी है और सब कुछ सामान्य है
जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार दी गई जानकारी के हिसाब से श्रीनगर के सभी सोशल कर्फ्यू हटा लिया गया है अब वहां किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगा है कश्मीर घाटी में स्थिति को सामान होते देख राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने बेहद खुशी ज़ाहिर की है, उन्होंने कहा है “सौभाग्य है” कश्मीर में पिछले तीन चार दिन से स्थिति सुधर रही है और cm महबूबा मुफ्ती ने घाटी के कुछ इलाकों से AFSPA हटाने की मांग की है लेकिन अभी फ़िलहाल घाटी की स्थिति को देखते हुए AFSPA हटाना संभव नहीं है
Comments
comments