बाल बाल बचे MIM विधायक इम्तियाज ज़लील

शेयर करें

असदउद्दीन ओवेसी की पार्टी आल इंडिया माजिल्स ए इतेहादुल मुस्लिमीन से औरंगाबाद से विधायक इम्तियाज़ जलील अपने आमदार निवास पर बाल बाल बचे, उस के बाद उन के चाहने वालों का जमाबड़ा लगा हुआ है.

हो सकता था बढ़ा हादसा

असदउद्दीन ओवेसी की पार्टी आल इंडिया माजिल्स ए इतेहादुल मुस्लिमीन से औरंगाबाद से विधायक इम्तियाज़ जलील अपने आमदार निवास पर बाल बाल बचे हादसा उस वक्त का है जब वह अपने निवास पर आराम कर रहे थे.

तभी उनके बैडरूम के ऊपर बानी वाइट सीमेंट की डिजाइन (कलाकृति) टूट कर उन के ऊपर गिरी Mim विधायक इम्तियाज़ जलील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उनका चेकअप किया गया पता चला की उन के कंधे पर कुछ चोट आई है.

फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है इस बारे में जब मालूम किया तो पता चला की सिर्फ छोटा हिस्सा गिरा था अगर कोई बड़ा हिस्सा टूट कर गिर जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल औरंगाबाद MLA  इम्तियाज़ जालील ठीक है.

Comments

comments

  • TAGS
  • Hadsa
  • Hindi News Website
  • Hindi NewsPaper
  • Mim
  • Mim Vidhayak Par Hamla
  • MIM विधायक इम्तियाज ज़लील
  • News In Hindi
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp