बुलंदशहर की तरह ही बरेली में भी गैंगरेप की बड़ी वारदात सामने आयी है। मामला सीबी गंज थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 के परसाखेड़ा लिंक रोड की है.
क्या उत्तर प्रदेश में महिलाएं अब सुरक्षित नहीं?
यहॉ स्थानीय शिवज्ञान डिग्री कालेज में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका को आज स्कूल जाते समय खंडुआ रोड पर कार सवार तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया. तमंचे के बल पर तीन आरोपी शिक्षिका को कार में डालकर परसाखेड़ा वाली रोड पर ले आये.
सूनसान रोड पर युवती को अगवा करने के बाद तीनो आरोपी गन्ने के खेत में ले गये. जहां तीनों में दो लोगों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और एक ने गैंगरेप का वीडिओ बनाया. वहीं मामला पुलिस में आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुच गए और जाँच शुरू कर दी.
वही पुलिस ने पीड़ित का जिला अस्पताल में मेडिकल परिक्षण को भेजा और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है और थाना इंचार्ज को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. #source
ये भी पढ़ें:– कभी बूढ़ी नहीं होती यहां की महिलाएं जानिए क्यों
वायरल सचः क्या है एक औरत के पेड़ पर चढ़कर नमाज पढ़ने के वीडियो की सच्चाई ?
ये हैं मोहम्मद कैफ की Wife पूजा, देखिये इनकी ग्लैमरस फोटो
हाशिम अंसारी की आखरी ख्वाहिश रह गई अधूरी
मुआवज़ा नहीं चाहिए साहब आप हम से एक लाख रुपया ले लो बस एक बार…-दलित युवक
मुस्लिमो की हिफाज़त ख़ातिर सिख समुदाय हथियारों से लेस होकर आया सामने
Comments
comments