शराब के बाद अब बिहार में बंद थिऐटर, आर्केस्ट्रा और आइटम डांस, जारी हुआ फरमान !

शेयर करें

गया, 12 अगस्त : गया जिले में बांकेबाजार के बांकेधाम में डुमरावां मोड़ पर पोस्टर चिपकाकर नक्सलियों ने बांकेधाम में चल रहे श्रावणी मेले में थिएटर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला नृत्य पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है।

जिसे ना मानने वालों पर अंजाम भुगतने की बात कही गई है। जिसके बाद से ईलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने पोस्टर और बैनर को हटा दिया है।

आपको बता दें की इन दिनों नक्सली कभी पुलिस तो कभी संदिग्ध मुखबिरों के लिए चेतावनी भरे मैसेज छोड़ रहे हैं। जिससे इलाके के लोग दहशत में जीने को मजबूर है।

Comments

comments

  • TAGS
  • आइटम डांस
  • आर्केस्ट्रा
  • धमकी
  • नक्सली
  • पुलिस
  • फरमान
  • बिहार में बंद थिऐटर
  • मुखबिर
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp