पतंजलि उत्पादों के खिलाफ जारी हुआ फतवा – गोमूत्र से बने उत्पादों को इस्तेमाल न करें मुस्लिम

शेयर करें
  • 2.2K
    Shares

एक बार फिर पतंजलि के प्रोडक्ट गौमूत्र को लेकर चर्चा में है, गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी पतंजलि के उत्पादों पर फतवा जारी हुआ था. अभी हाल ही में दारुल उलूम के मुफ़्तियों ने इस बार पतंजलि  कंपनी के प्रोडक्ट पर फतवा जारी कर दिया है क्योंकि वह गोमूत्र के इस्तेमाल से बने हुए होते हैं.

गोमूत्र के इस्तेमाल से बनी दवाइयों का इस्तेमाल करना इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ

मुस्लिम लोगों को पतंजलि के उत्पादों से परहेज करना चाहिए क्योंकि इनमें कहीं ना कहीं गौमूत्र का अंश पाया जाता है दारुल उलूम के मुफ्ती हो से खंडपीठ ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने इस में मिले हुए गौमूत्र के उत्पाद का इस्तेमाल मुस्लिम लोगों के द्वारा करने पर नाराज बताया है जो कि इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है.

पतंजलि की औषधियों में गौमूत्र के इस्तेमाल पर फतवा जारी करने वाली मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन ने रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण को अज्ञानी बताया है बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस मैं पतंजलि ने कहां पतंजलि ने कभी भी अपने औषधियों में गौमूत्र मिले होने की जानकारी को नहीं छुपाया है अभी फिलाल पतंजलि 800 से अधिक उत्पाद बना रही है.

हालांकि यह बात बिल्कुल सच है इसमें कोई दो राय नहीं है पतंजलि अपने सभी प्रोडक्ट और ओषधियों  जिनमें गौमूत्र का अंश पाया जाता है या गोमूत्र होता है उसके ऊपर उसके इस्तेमाल के निर्देश के साथ-साथ गौमूत्र होने की जानकारी भी उसमे दी जाती है.

पतंजलि के उत्पादन के ऊपर साफ साफ लिखा हुआ होता है कि इसमें गोमूत्र है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुस्लिम देशों में भी आज भी बाबा रामदेव की पतंजलि के उत्पादों को पसंद किया जाता है.

Comments

comments

  • TAGS
  • गौमूत्र
  • दारुल उलूम
  • पतंजलि उत्पादों के खिलाफ
  • पतंजलि की औषधियों में गौमूत्र
  • मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp