सपा नेता अबु आसिम आजमी ने बीएमसी द्वारा अनिवार्य किये गए सूर्य नमस्कार का विरोध करते हुए कहा की सूर्य नमस्कार इस्लाम के सिंद्धान्तों के खिलाफ है।
हम किसी भी तरह से सूर्य नमस्कार नहीं कर सकते मुलायम सिंह के करीबी कहे जाने वाले अबु आसिम आज़मी महाराष्ट्र में सपा प्रमुख और विधायक है। अबु आसिम आजमी ने कहा है की बीजेपी और शिवसेना ने साजिश के तहत बीएमसी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य कराने का नोटिस दिया गया है।
अबु आसिम आजमी का कहना है की हम किसी भी हाल में इस नोटिस को स्वीकार नहीं करते। यह विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब बीजेपी द्वारा बीएमसी सदन में सूर्य नमस्कार का प्रस्ताव पेश किया गया था।
मुम्बई के बीएमसी स्कूलों में 5 लाख से अधिक बच्चे पड़ते है। और ज्यादातर बच्चे निचले स्थर के गरीब परिवारों से आते है। बीएमसी स्कूलों में बन्दे मातरम गाये जाने पर मुस्लिम नेताओ ने उसका विरोध किया था।
Comments
comments