रिलायंस ने Jio के साथ जब से मार्किट में कदम रखा है, तब से बाकी ऑपर्रेटर्स जैसे एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया थोड़ी परेशानी में है, और अपने प्लान जो बाजार में पहले से मौजूद है, उन पर फिर से विचार करने पर मजबूर हैंl
रिलायंस का ये प्रोडक्ट जब बाज़ार में आया तो पहले तो ये सिम 1 ही दिन में एक्टिवेट हो जाता था, लेकिन बाद में इसकी डिमांड को देखते हुए इसके एक्टिवेट होने का टाइम बढ़ गया l इस सिम की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से इस सिम के एक्टिवेट होने में भी समय लगने लगता है l
इस सिम को एक्टिवेट करने से पहले इसका सिक्योरिटी प्रोसेस भी अधिक है, जिसमें आपको साफ फोटो के साथ आईडी देनी होती है, सिम लेने के बाद आपको 2 से 3 दिन तक सिम को अपने हैंडसेट में लगाने की जरूरत होती है, जब तक सिग्नल ना आ जाए l
सिग्नल आते ही आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा, जिसके बाद आपको 1977 टोलफ्री नंबर पर कॉल करना होगा l कॉल करने के बाद आपको अपनी डिटेल देनी होती है, जिसमें आपके द्वारा दिए गये आईडी के 4 डिजिट नंबर बताने होंगे, सही डिटेल बताने पर आपका सिम एक्टिवेट हो जायेगा l #source insist post
क्या रिलायंस Jio 4G सिम लेने वाले ग्राहक ठगे जा रहे हैं? पढ़ें
Comments
comments