शेयर करें
नई दिल्ली: किराना, फार्मा, आयुर्वेद, कॉस्मेटिक, हेल्थ के बाद अब बाबा रामदेव गार्मेंट की धंधे में भी उतरने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो बाबा रामदेव जल्द ही लड़के और लड़कियों के लिए हर्बल जींस लॉन्च करेंगे.
रामदेव के कलेक्शन में सिर्फ जींस ही नहीं दूसरे देसी और वेस्टर्न कपड़े भी होंगे. हालांकि पतंजलि का फिलहाल पूरा फोकस जींस प्रोडक्शन पर ही होगा.
इतना ही नहीं बाबा रामदेव की हर्बल जींस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुक्लों, अफ्रीका और अमेरिका तक बेची जाएगी.
Comments
comments