अगर भारत में विदेशी घड़ी कंपनी का दफ्तर खुल सकता है तो पाक कलाकारों से कैसा परहेज

शेयर करें

अभिनेत्री राधिका आप्टे को नहीं लगता कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने से रोका जाना चाहिए. हाल ही में आई फिल्म ‘पाच्र्ड’ में अभिनय को लेकर चर्चा में बनी हुईं राधिका भी इस बहस में शामिल हो गई हैं.

उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को यहां काम करने की इजाजत होनी चाहिए या नहीं. राधिका से पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब कोई स्विस घड़ी कंपनी देश में आ सकती है और अपने कॉर्पोरेट स्टोर खोल सकती है तो मेरा मानना है कि पाकिस्तानी कलाकार को भी यहां आना चाहिए और भारत में काम करना चाहिए. यही मेरी राय है.

उरी हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी अदाकारों से भारत छोड़ने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर उनकी फिल्मों की शूटिंग रोकने की धमकी दी थी.

उन्होंने भारतीय फिल्म जगत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग उठाई थी. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया को लेकर बॉलीवुड बंटा हुआ है.

Comments

comments

  • TAGS
  • अभिनेत्री राधिका आप्टे
  • पाकिस्तानी कलाकार
  • बॉलीवुड
  • हिंदी सिनेमा जगत
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp