शांति चाहिए तो दुनिया से “इस्लाम”को उखाड़ फेंकना होगा: BJP सांसद

0
7
शेयर करें
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

मंगालुरू: एक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की फिर से कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने इस्लाम मज़हब  के बारे में  बेहद ही आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिया है। सांसद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब तक दुनिया में इस्लाम रहेगा तब तक आतंक नहीं रूकेगा।

उन्होंने कहा कि अगर शांति चाहिए तो दुनिया से इस्लाम को उखाड़ फेंकना होगा। खबर के मुताबिक बीजेपी सांसद हेगड़े ने उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया कि अगर भटकल जैसी जगह पर शांति चाहते हैं तो दुनिया से इस्लाम को उखाड़ फेंकना होगा।

एक न्यूज़ पोर्टल के अनुसार दक्षिण कन्नड़ जिले के युवा कांग्रेस ने इसे लेकर सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लुकमान बंटवाल ने कहा कि ये शिकायत मुस्लिम समुदाय के जज्बात हैं और सांसद ने जो बातें कही हैं उससे मुस्लिम आहत हैं।

दक्षिण कन्नड़ के काज़ी तवाका अहमद मुसलियार ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस्लाम विरोधी बातें कहने वाले सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री यूटी खादेड़ ने गृह मंत्री पी परमेश्वर से हेगड़े पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

अनंत हेगड़े उत्तंर कन्नाड़ से पांच बार के भाजपा सांसद हैं। हेगड़े के खिलाफ सिरसी थाने में लुकमान बंटवाल की शिकायत पर धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Comments

comments

  • TAGS
  • अनंत हेगड़े
  • भड़काऊ बयान
  • भाजपा सांसद
  • मुस्लिम समुदाय
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
Previous articleट्रिपल तलाक़ पर ओवेसी का मोदी पर हमला, सरहद संभल नहीं रही और देश के अंदर जंग करा रहे हैं
Next articleमंदिर प्रशासन अयोध्या में बनवायेगा मस्जिद, मुसलमान करेंगे नमाज अदा हुई भाईचारे की मिसाल कायम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here