रेलवे के सरकारी फ्लैट्स जो केवल सरकारी कर्मचारियों को ही मिल सकते हैं,ऐसे हजारों फ्लैट्स दिल्ली में 6000₹ महीने पर लोगों को देकर भारी वसूली की जा रही है, आखिर कौन कर रहा है इन पैसों की वसूली??
इतनी बड़ी रकम वसूलना किस हद तक सही है?
फिलहाल इन मुद्दों को मीडिया आम लोगों की नज़र से छुपा रही है। इस घोटाले को उजागर आम आदमी पार्टी दिल्ली से मंत्री अल्का लंबा ने किया, आप की मंत्री जब लोगों के बीच गई तो पता चला की केंद्र सरकार की नाक के नीचे एक बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है।
अब देखना यह है, की अब केंद्र सरकार इस घोटाले पर क्या एक्शन लेती है, क्योकि केंद्र सरकार के अंडर आने वाले रेल विभाग वे सरकारी माकन को भाड़े पर चढ़ाया गया है, यह खुद वहां के मौजूद लोग बता रहे है, अब इस इनकम का क्या हो रहा है, कौन का रहा है इस का पता लगना अभी बाकी है।
बीजेपी का कोई नेता या फिर मोदीG का रेलवे मंत्री? सबुत आप सब के सामने है,फैसला अब आप ही करिये।
Comments
comments