पिछले दिनों ABVP के गुंडों द्वारा जेनयू के छात्र नजीब को यह कहते हुए बुरी तरह पीटा की इसको 72 हूरों के पास भेज दो, मतलब इसको क़त्ल कर दो, करते हुआ बुरा तरह मारा गया था। जिसके बाद से नजीब गायब है।
अब नजीब गया कहा ? नजीब के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए जीते है। जेनयू छात्र संघ द्वारा नजीब की वापसी के लिए लगातार आंदोलन किये जा रहे इस आंदोलन को रोकने प्रयास गन्दी सियासतों द्वारा किये जा रहे है।
जिस पर मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायरी भरे अंदाज में एक माँ दर्द लोगों तक पहुँचाया। आज हर कोई पूछ रहा है, नजीब कहाँ है, शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने नजीब की वापसी के लिए दुआ की अपील की है.
शायर इमरान प्रतापगढ़ी की कहना है, की जब देश की पुलिस अख़लाक़ के घर में बीफ और जेल से भागे हुए सिमी के 8 आतंकियों के महज चन्द घंटों में ढूंढ कर मौत के घाट उतार देती है तो क्या नजीब को नहीं ढूंढ सकती।
Comments
comments