वायरल वीडियो- भारत के एक शख्स जिसका नाम सूर्यभान विश्बकर्मा जो की किसी काम दिलाने वाले एजेंट द्वारा फसा कर सऊदी में किसी प्राइवेट कंपनी में भेज दिया गया।
सूर्यभान ने देश की जनता से गुहार लगाते हुए कहा की मुझे वापस बुला लें सूर्यभान ने बताया की किसी एजेंट द्वरा यह कहकर ठग लिया गया कि वह आप को सऊदी की प्राइवेट लिमिटेड में काम दिलाया जाएगा उस के साथ रहना खाना एक्स्ट्रा बोनस भी दिया जायेगा और पगार 1500 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जायेगा।
जबकि किसी जिस प्रकार के काम की बात तय हुई थी वह काम नहीं हैं। एक भयानक दूर दराज की जगह पर भेज दिया गया है। जहाँ न खाने की न रहें की कोई व्यस्था है।
अब सूर्यभान बुरी तरह फस चूका है। जिसके बाद एक वीडियो मेसेज के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। आप सूर्य भान की मदद के लिए इस वीडियो को शेयर कर सके जिससे यह बात देश के आला अधिकारियों तक पहुंच सके।
Comments
comments