वीडियो: SHO ने थाने के अंदर महिला कांस्टेबल से की अश्लीलता

शेयर करें

पीड़िता के मुताबिक, वह इटावा जिले की रहने वाली है, उसके पति का नाम सौरभ भारती है, वह पिछले तीन साल से करहल थाने में तैनात है। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी उससे अपने घर के अंदर खाना बनाने का दबाव बनाते हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो थाने के अंदर इंस्पेक्टर ने उसके मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ा और मुंह में जबरन काजू ठूंस दिए। आरोप यह भी है कि इंस्पेक्टर अक्सर उससे अश्लीलता करता है।

महिला कांस्टेबल का कहना है कि सीओ और उच्च अधिकारियों से इंस्पेक्टर के इस कारनामे की शिकायत करने पर उन्होंने उसके खिलाफ ही थाने में रपट लिख दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे तीन बार अश्लील हरकत भी कर चुके हैं। मामला विभागीय होने के चलते अधिकारी कार्रवाई करने से मुंह फेर रहे हैं। पीड़िता ने कहा है कि इंस्पेक्टर को अगर थाने से नहीं हटाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी।

इंस्पेक्टर ने उसके मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ा और मुंह में जबरन काजू ठूंस दिए

अगले पेज पर देखें वायरल विडियो, Next बटन क्लिक करें

Comments

comments

1
2
  • TAGS
  • अश्लीलता
  • इंस्पेक्टर
  • थाना प्रभारी
  • महिला कांस्टेबल
  • सीओ
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp