-
1Share
तेज-तर्रार आई.ए.एस. एवं मेरठ जिले की जिलाधिकारी चन्द्रकला को साक्षी महाराज पर कार्रवाई करने की सजा मिली है. सपा का एजेंट होने के आरोप के कारण चुनाव आयोग को उन्हे हटाना पड़ा, जबसे चंद्रकला ने साक्षी महाराज पर कार्यवाई की है तबसे भाजपा ने डीएम् को सपा एजेंट बताना शुरू आकर दिया
बीजेपी ने डीएम पर लगाया था सपा के लिए काम करने का आरोप
दरसल साक्षी महाराज ने एक विवादित ब्यान दिया था जिसके जिलाधिकारी चन्द्रकला ने साक्षी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करवा दी उसी के बाद वो बीजेपी के निशाने पर थी. अपनी कार्यवाई के कारण नेताओं को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था और उनका आखिरकार ट्रान्सफर हो गया.
हलाकि उनके बारे में स्थानीय लोगो का कहना है कि वो बिना भेदभाव के कितना भी प्रभावशाली नेता हो, उसके खिलाफ कार्रवाई कर देती थी. किसी की सुनती नहीं थी.जिसके कारण उन्हे शिकायत के आधार पर नेताओं ने हटवाने मे सफलता पाई
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने आरोप लगाया था कि मेरठ की जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला सपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों को प्रभावित कर रही है
मेरठ के भाजपा जिलाध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा कि जिलाधिकारी मेरठ चुनाव आचार संहिता का गलत हवाला देकर भाजपा के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दे रही हैं और कार्यकर्ताओं को भी प्रभावित कर रही हैं जबकि सपा को खुले मन से पूरी सहूलियतें दे रहीं हैं. यह पोस्ट headline24 डॉट in वेब से ली गयी है Link
Comments
comments