अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवरसिटी के छात्रों पर पुलिस का कहर उस वक़्त टूट पड़ा जब छात्र अपना वीरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले कई दिनों से लापता छात्र नजीब की वापसी के लिए अलीगढ़ मुस्लिम के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, एऍमयू के छात्रों की मांग थी की लापता छात्र नजीब की वापसी के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाये, जिससे नजीब की वापसी हो सके।
अब बात करें केंद्र सरकार की तो कोई ठोस कदम उठाना तो दूर की बात फिलहाल अभी तक कोई छोटा सा भाषण भी सामने आया है।
एऍमयू के छात्रों पर लाठी चार्ज इस आवाज को दवाने के लिए किया गया। आज जितनी फ़ोर्स इस इंकलाबी आवाज को दवाने के लिए किया गया शायद यही फ़ोर्स आज नजीब की तलाश कर रही होती तो नजीब आज उसकी माँ के पास होता, वही माँ जिसके आँखों के आंसू अब सूखने लगे है।
आज अगर आप ने नजीब की माँ के आंसुओं को नहीं समझा तो हो सकता है, कल तुम्हारी माँ के आसुंओ का कोई कदरदान न मिले।
Comments
comments