तारिक़ फ़तेह द्वारा पेश किया जा रहा कार्यक्रम ‘फ़तेह का फ़तवा’ आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर न केवल मुस्लिम बल्कि न्याय प्रिय ग़ैर मुस्लिम भी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत विचलित हैं।
कार्यक्रम में जिस तरह देश वासियों के दिलों में एक धर्म व समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफरत का ज़हर भरा जा रहा है उससे देशभर के मुस्लिम अत्यंत आक्रोशित हैं। मुख्य धारा मीडिया व ब्रॉड कास्टिंग संगठनों की इस विषय पर उदासीनता मुस्लिम समाज का मीडिया पर से विश्वास ख़त्म करता जा रहा है। ऐसे में मुस्लिम विचारक व चिंतक अपनी चिंताओं को ज़ाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
मुहम्मद ज़ाहिद ऐसे ही एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं जो लगातार सामजिक विषयों पर अपने विचार प्रकट करते हैं। myzavia.com तारिक़ फ़तह के विषय में आम लोगों की राय जनता, सरकारी तंत्र व मीडिया के समक्ष रखने के लिए पहल कर रहा है।
इस सिलसिले की की पहली कड़ी के तौर पर पेश है मुहम्मद ज़ाहिद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:
यह पोस्ट सीधा MyZavia. com से ली गयी है Link
Comments
comments