अच्छे दिन -अब PAYTM ने भी की तैयारी 2% सर्विस चार्ज वसूलने की- पढ़ें पूरी खबर

शेयर करें

नई दिल्ली : देश में बढ़ते केश लेस परंपरा में सहयोग करने वालों के लिए यह एक बुरी खबर साबित हो रही है पहले फ्री सर्विस और सबकुछ आसान बनाकर यूजर्स की संख्या बढ़ाई। नोटबंदी में पेटीएम को एटीएम का विकल्प दिखाकर मौके का भरपूर फायदा उठाया और अब जबकि यूजर्स की संख्या 20 करोड़ हो गई तो PAYTM ने 2% सर्विस चार्ज वसूलना शुरू कर दिया। आप यदि पेटीएम के माध्यम से ग्राहकों या दोस्त, रिश्तेदारों पैसा ले रहे हैं तो अब आपको नगदीकरण के लिए 2% सर्विस चार्ज चुकाना होगा। यह चार्ज 2 फरवरी से शुरू कर दिए गए हैं।

ऑनलाइन भुगतान सेवा मुहैया करानेवाली कंपनी पेटीएम के वॉलेट का इस्तेमाल करनेवाले यूजर्स का आंकड़ा 20 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। आज तक की खबर के अनुसार पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर आपको 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा। सूत्रों कि माने तो इसकी शुरुवात 2 फरवरी से ही हो चुकी है।

गौरतलब हो कि पे टी ऍम लाँच करने वाली है और उसके बाद पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इससे पहले कंपनी यह जानकारी दी थी कि 31 जनवरी तक बैंक ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

पेटीएम वॉलेट के लांच करने के महज तीन सालों के भीतर कम्पनी ने देश में भुगतान प्रणाली को व्यापक रूप से उपयोगी व स्वीकार्य बनाते हुए 20 करोड़ यूजर्स की यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। अब देखना यह है, इन सब बदलाब का देश की जनता पर क्या असर पड़ने बल है।

Comments

comments

  • TAGS
  • 2%
  • PAYTM
  • चार्ज
  • ने
  • वसूलना
  • सर्विस
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp