VIDEO: अजगर के पेट से निकला 25 साल का नौजवान विडियो हुआ वायरल

शेयर करें

मामुजू, इंडोनेशिया। अपनी भूख मिटाने के लिए एक अजगर ने 25 साल के नौजवान को अपना शिकार बना लिय इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी द्वीप के एक गांव का अकबर सालेबिरो अपनी फसल देखने गया था लेकिन उसके बाद से गायब हो गया। जब शाम तक घर नहीं लौटा तो लोग परेशान होकर उसकी तलाश में निकल पड़े।

जब लोग अकबर की तलाश में एक बगीचे के पास पहुंचे तो उन्होंने 23 फुट लंबे एक अजगर को रेंगते हुए देखा लेकिन जब लोग करीब पहुंचे तो अजगर के पेट बढे हुए पेट को देखने के बाद दंग रह गए। गांव के लोगों ने जब चाकू से अजगर के पेट को चीरा तो उसके अंदर अकबर मृत हालत में मिला। इस अजगर ने अकबर को अपना शिकार बना लिया था।

Comments

comments

  • TAGS
  • अजगर ने 25 साल के नौजवान को अपना शिकार बना
  • ने 23 फुट लंबे एक अजगर को रेंगते हुए देखा
  • लोग परेशान होकर उसकी तलाश में निकल पड़े।
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp