भगवा गुंडों का बढ़ता आतंक सरेआम चार मुस्लिम युवकों को नंगा करके पीटा

शेयर करें

हुबली। बीते शनिवार को गदग जिले के नरगुंद शहर में चार मुस्लिम युवकों को कथित रूप से एक ‘भड़काऊ’ वीडियो क्लिपिंग को लेकर भगवा गुंडों ने नँगा कर उनके साथ मार-पीट की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो क्लिपिंग को सात महीने पहले रिकार्ड किया गया था और हाल ही में एक हिंदुत्व संगठन के सदस्यों को भेजा गया था।

संगठन के लोग उस दुकान पर पहुंचे जहां पीड़ित काम कर रहे थे। करीब 40 लोगों के समूह ने ख्वाजा साब मलसमुद्र (26), दो अन्य नाबालिगों सहित तीनों के साथ मारपीट की और उनके कपड़े उतारकर ऐसी हालत में नरगुंद पुलिस स्टेशन तक लेकर गए। गदग पुलिस अधीक्षक के. संतोष बाबू ने बताया कि वीडियो की मदद से तीन मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले की भी पुलिस तलाश में जुटी है।इस घटना को लेकर दोनों समुदायों के नेता शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते हैं। घायलों का कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हुबली और नरगुंद तालुक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Comments

comments

  • TAGS
  • का बढ़ता आतंक
  • की मारपीट
  • चार लोगों के साथ
  • भगवा गुंडों
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp