शेयर करें
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके में दबंगों ने एक दलित परिवार पर गोलियां बरसा दीं जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्य घायल हैं और सैफई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दलित परिवार का कहना है कि चबूतरा लीपने से मना करने पर दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
मैनपुरी में दबंग ने दलित परिवार को मारी गोली, सीओ ने क्या कहा..
मैनपुरी में दबंग ने दलित परिवार को मारी गोली, सीओ ने क्या कहा..
Posted by Oneindia Hindi on уторак 21. март 2017.
होली पर चबूतरा लीपने से किया मना तो मिली मौत मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के राम नगर गांव में नाथूराम का दलित परिवार रहता है जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है। गांव प्रधान मोनू यादव ने होली पर दलित परिवार से अपने घर का चबूतरा लीपने पोतने को बुलाया था।
दूसरी और जरुरी विडियो देखने के लिए आगे के पेज पर जाएँ
अगले पेज पर जाने के लिए नेक्सटन बटन दवाएं
Comments
comments