शेयर करें
यूपी में नई सरकार के सत्ता में आते ही इलाहाबाद में एक बसपा नेता की हत्या की ख़बर आ रही है। मरने वाले का नाम मोहम्मद शमी बताया जा रहा है। शमी को इलाहाबाद के मउआइमा में पेट्रोल पम्प के पास बदमाशों ने गोली मारी दी जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्लॉक प्रमुख रह चुके मोहम्मद शमी यूपी चुनाव से ठीक पहले ही सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए थें। शमी कई बीडीसी और ग्राम प्रधानों के साथ बसपा में शामिल हुए थे।शमी का यूँ अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल होने को सपा के लिए करारे झटके के तौर पर देखा जा रहा था। वहीँ इस हत्या की वजह चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फ़िलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन और डीएम पहुँच चुके हैं।
Comments
comments