सबूत EVM में घपला : दो तीन दिन में ही कोर्ट में जायेंगी मायावती

शेयर करें

लखनऊ – बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी दो तीन दिन के अन्दर ही अदालत का दरवाज़ा खटखटाएगी. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन ही कहा था कि चुनाव में ज़बरदस्त धांधली हुई है.

उन्होंने कहा था कि ये धांधली EVM के ज़रिये भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने करवाई है. बहुजन समाज पार्टी को इस चुनाव में उम्मीद से बहुत कम सीटें मिली थीं. उन्होंने कहा था कि उनकी रैलियों में जिस हिसाब से भीड़ थी कोई ये सोच भी नहीं सकता था कि उनकी पार्टी की सीटें इतनी कम रह जायेंगी. उन्होंने मुस्लिम और दलित बूथों पर भाजपा की सफ़लता मिलने की वजह EVM में गड़बड़ी को ही माना.

मायावती के कोर्ट जाने से EVM धांधली का मामला और आगे जाने वाला है. वहीँ 11 अप्रैल से मायावती ने आन्दोलन करने का पहले ही एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती को दलितों का मसीहा माना जाता है. न्यूज़वीक मैगज़ीन ने उन्हें भारत का ओबामा भी कहा था.

Comments

comments

  • TAGS
  • evm घपला
  • कोर्ट जाएँगी मायाबती
  • चुनाव आयोग
  • मोदी
  • यूपी चुनाव घोटाला
  • योगी
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp