जिले में अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसको देखने के बाद अब बदमाशों के हौशले भी पस्त हो जायेंगे …तस्वीरें देखने के बाद अब बदमाश भी बदमाशी करने से डरेंगे क्योंकि अब बदमासो को सबक शिखाने की जनता ने ठान ली है …पूरा मामला मधुबन थाना क्षेत्र के नेमदाढ़ रोपनपुर चट्टी का है जहाँ कुछ दिनों से जिले के विभिन्न अपराधों में वांछित दो अपराधियों ने आतंक मचा कर रखा था…और एक दिन फिर किसी महिला की झोपडी भी जला दि थी और जब इस मामले की शिकायत महिला ने पूर्व प्रधान से की तो पूर्व प्रधान ने इसकी शिकायत थाने में कर दी।
.फिर क्या था गुस्साए बदमाश योगेन्द्र और अल्ताफ ने प्रधान को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे दी और पूर्व प्रधान को मारने के लिए नेमदाढ़ रोपनपुर चट्टी पर पहुच कर पूर्व प्रधान सदरे आलम को ढूढ़ने लगे…जब पूर्व प्रधान मौके पर नहीं मिले तो बदमाशों ने चट्टी पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और दो लोगों को पीटकर घायल कर दिया…फिर क्या था ग्रमीणों और दुकानदारों ने ऐसी दिलेरी दिखाई की बदमाशों के हौशले पस्त हो गए और ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा दौड़ा कर इतना मारा की बदमाश अधमरे हो गए।
Comments
comments