नई दिल्ली: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यूपी में जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी गुजरात चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। जिसके लिए उन्होंने रणनीति भी बना ली है। गुजरात में इस बार बीजेपी यूपी की तरह ही बिना मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा किये ही चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।
साल 1995 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा जाएगा। इतना ही नहीं चुनाव जीतने के बाद गुजरात में डिप्टी सीएम भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव पर कयास लगाया जा रहा हैं कि जुलाई या सितंबर में चुनाव कराया जा सकता है।
जिस तरह बीजेपी ने ‘यूपी में 300 का नारा दिया था उसी तरह गुजरात में 150’ का नारा दे दिया है। आपको बता दें की जब साल 1995 में गुजरात में बीजेपी पहली बार सत्ता में आई थी तब भी सीएम कैंडिडेट का एलान किए बिना चुनाव लड़ा था।
Comments
comments