आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के पश्चिम में बसे ग्राम सलारपुर में स्थित मदरसा चिश्तिया निस्वां मदरसे का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मात्र सात वर्ष की आयु में धार्मिक किताब कुरान पाक मुकम्मल करने वाली संस्था की छात्रा गुलशन बानो पुत्री शाहनवाज को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मदरसा अशरफिया प्राइमरी के वरिष्ठ अध्यापक मास्टर हसीन अहमद फारूकी ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा एक सकुशल जीवन से जुड़ा एक महत्त्वपूर्ण शब्द का नाम है जिसका जीवन के साथ मौजूद रहना आवशयक है , शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। तालीम से ही विकास संभव है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों की शिक्षा सबसे पहले अपनी धार्मिक पुस्तक से ही आरम्भ कराये ताकि हमारे बच्चों दुनियावी और दीनी दोनों शिक्षा प्राप्त करने में सफलता मिले । इसी जिग्ज्ञासा के साथ हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपने बच्चों शिक्षा की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेंगे । इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक मास्टर अहमद शाह, मुहम्मद असलम,हामिद रजा, अध्यापिका शबीना यास्मीन, कहकशाँ अंजुम, मास्टर नेसार अहमद, अतीकुर्रहमान,आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
comments