शेयर करें
मुम्बई के मशहूर मौलाना जहीरुद्दीन खान का विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह एक मजलिस को मुखातिब हो कर कह रहे हैं कि मुसलमानों को अपनों ने ही बर्बाद किया है।
उन्होंने मुसलमानों से मुखातिब हो कर कहा कि आपके जो रहबर (रास्ता दिखाने वाला) हैं वह रहज़न (लुटेरा) का काम कर रहे हैं…अगर नहीं समझोगे, तो नतीजे वही होंगे जो 70 सालों से आप देख रहे हैं। मौलाना ने सेक्युलर शब्द के बारे में कहा कि यह क्या शब्द है जिसका मतलब आज तक समझ नहीं आया। उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा, जेडीयू और अन्य पार्टियों का हवाला देते हुए कहा कि अगर इन तथाकथित पार्टियों में चले गये तो सेक्युलर और अगर भाजपा या शिवसेना में चले गये तो कम्युनल।
विडियो देखने के लिए आगे जाये
आगे जाने के लिए नेक्स बटन दवाएं
Comments
comments