देखें – पंजाब चुनाव में जीत हासिल करने वाली अकेली मुस्लिम प्रत्याशी बनी रज़िया सुल्ताना

शेयर करें

पंजाब: पांच राज्यों में कल विधानसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं। पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी अकाली दल-भाजपा को मात देते हुए १० साल बाद कांग्रेस ने अपना सिक्का जमा लिया है। पंजाब चुनाव में एक कांग्रेस मुस्लिम महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। पंजाब के मलेरकोटला से कांग्रेस की रज़िया सुल्ताना जीत हासिल करने वाली इकलौती मुस्लिम प्रत्याशी बनी है।

रज़िया ने वहां के अकाली दल के प्रत्याशी को पीछे छोड़कर 58982 हासिल किया हैं। मलेरकोटला सीट से खड़े अकाली दल के प्रत्याशी मोहम्मद ओवैस को 46280 हासिल किये हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अरशद को सिर्फ 17635 वोट ही मिल पाए|

Comments

comments

  • TAGS
  • उम्मीदवार
  • चुनाव
  • जीता
  • पंजाब
  • महिला
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp