आज देश में गो रक्षा के नाम पर लोगों के साथ अत्त्या चार हो रहा है, यह बात किसी से छुपी नहीं है, चाहे वह मामला, दादरी में अमर गए अख़लाक़ का हो या ऊना में दलितों की पिटाई का ऐसे कई विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते नज़र आ रहे है जिनमे गो रक्षा के नाम पर लोगों के साथ मारपीट के मममले आये दिन देखने में आते है, यह अत्त्याचार गो हत्त्या,गौ रक्षा के नाम पर किया जाता है, देश के लोगों की धार्मिक भावनाये गए के साथ जुडी है, यह बात सही है, अगर कोई ऐसा करता है तो देश का कानून उन्हें इस की सजा देगा मगर यह सवाल उठता है की इन गो रक्षकों को काननों अपने हाथ में लेने का और लोगों के साथ मारपीट करने का अधिकार किसे दिया ?
इस इन गो रक्षा के सदस्यों की पोल खोलती यह विडियो जहाँ इन का गो प्रेम उभरकर सामने आया है, राजिस्थान की इस गौ शाला की हालात एक काल्पनिक नर्क से कम नहीं है जहाँ इन गायों का हाल देख कर किसी को भी तरस आ जाये इन् बेजुवान गायों की दुर्दशा इतनी भयंकर है की इसे देखकर आप की रूह काँप उठे,सड़क से उठाई गई इन गायों को सिर्फ गो शाला पहुँचाया गया मगर इनकी किसी भी तरह से देख भाल नहीं की गई भूक और प्यास से तड़पती इन गायों का हाल ऐसा था जो आप कभी सोच भी नहीं सकते आप यह पूरा वीडी जरूर देखें
Comments
comments