मुंबई : मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के मामले में बीजेपी पर हमला करते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्यों की बीजेपी नीत सरकारें ‘चाहती थीं कि देश में दंगे हो जाएं।
राज ठाकरे ने कहा है कि मेमन की फांसी के बहाने देश में दंगे कराने की योजना थी।राज ठाकरे ने कहा है कि याक़ूब मेमन को फांसी देकर भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र और राज्य सरकारें, भारत में दंगा कराना चाहती थीं।महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकारों ने मेमन की फांसी को ड्रामा बना डाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठाकरे ने ठाणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि याक़ूब मेमन की फांसी से पहले और बाद के घटनाक्रम को देखें तो मुझे ऐसा लगता है कि दोनों सरकारें चाहती थीं कि देश में सांप्रदायिक दंगे हो जाएं।उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारें वोट के लिए धार्मिक धुव्रीकरण करने में लगी हुई हैं।
Comments
comments