लखनऊ – विधानसभा चुनाव में बड़ी पराजय के बाद लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन को लेकर बसपा सकारत्मक रुख दिखा रही है. बसपा सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने कांग्रेस के अहमद पटेल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी की ममता बनर्जी और राजद के लालू यादव से इसको लेकर बातचीत की.
सूत्रों के मुताबिक, 22 फीसदी वोट पाने के बावजूद पार्टी के सिर्फ 19 सीटों तक सिमट जाने के बाद मायावती भी महागठबंधन बनाने के पक्ष में हामी भर रही है . यही वजह है कि नतीजों के अगले ही दिन उन्होंने कार्यकर्ताओं और दलित चिंतकों से तत्काल फीड बैक मांगा.
सपा में अभी महागठबंधन को नहीं हुआ है फाइनल
सपा स्पोकपर्सन राजेंद्र चौधरी के अनुसार , ”अभी महागठबंधन पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पर यह साफ है कि सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबले के लिए सही कदम उठाने के लिए सपा हमेशा तैयार है.” सपा से गठबंधन के खिलाफ रहे यूपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री कहते हैं, ”यूपी में भाजपा की बड़ी जीत के पीछे अति पिछड़ा वर्ग का बीजेपी के साथ जाना है. इसके बावजूद सपा, कांग्रेस और बसपा को मिलाकर 51 फीसदी तो भाजपा को 40 फीसदी वोट मिले हैं. चुनाव की समीक्षा में इन बातों पर जरूर चर्चा होगी.”
Comments
comments