ओड़िशा में माँ-बाप की शर्मनाक हरकत, नवजात बच्ची को खेत में किया दफ़न

शेयर करें

भुवनेश्वर: जाजपुर जिले के धर्मशाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहाँ माँ-बाप ने अपनी नवजात बच्ची को मारने के मकसद से उसे ज़िंदा खेत में दफना दिया। खबर के मुताबिक बच्ची को खेत में दफनाने के बाद निर्मम माँ-बाप वहां से चले गये

लेकिन इस दौरान वहां से स्छूल जाने के लिए एक लड़की गुजर रही जिसने उस वहां से उस बच्ची का पैर मिटटी में से बाहर निकला देखा और उसे तुरंत वहां गांववालों की आवाज़ज़ लगाकर इकट्ठा किया और गांववालों ने बच्ची को बाहर निकाला। गांववालों ने जब उसे बाहर निकाला तो बच्ची की साँसे चल रही थी और उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया।इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने नवजात बच्ची को ज़िंदा मारने के आरोप में आईपीसी की धारा 307 और 317 के तहत मामला दर्ज करवा दिया है।

Comments

comments

  • TAGS
  • कलयुगी माँ बाप
  • पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
  • शर्मनाक बच्ची को ज़िंदा दफनाया
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp