शायद ही आप ने ऐसी आज़ान आज से पहले कभी सुनी होगा जिसकी आवाज दिल को छू लेती है, जिसमे एक प्रोग्राम में दो लोगों ने इस आजन को पूरा किया अब यह विडियो है कहाँ का इस की सही जानकारी हमारे पास मौजूद नही है, इस विडियो को हाल ही में फेसबुक के फैन पेज अमेरिकन मुस्लिम पर उपलोड किया गया जहाँ लगभग है देश के लोगों ने इस आज़ान को सुना और अपनी टाइम लाइन से शेयर भी किया।
https://youtu.be/mFykze600Lw
इस विडियो को सुनने वाले सिर्फ मुस्लमान ही नहीं बल्कि हर धर्म और जाती के लोग है, जिनमे एक भारतीय फेसबुक मेंबर अंजना शर्मा ने इस विडियो पर अपना कमेंट करते हुए कहा की इस आवाज को सुनकर दिल को सुकून मिला जिसके बाद अमेरिकी मूल के नागरिक जोबिंस जोन ने अपना कमेंट करते हुए कहा की यह आवाज़ ईश्वरीय शक्ति का अहसास कराती है, आज़ान की एक ख़ास बात यह भी है की आज़ान के बोल दुनिया के किसी संगीत में उपयोग करने वाले यंत्र से नहीं निकली जा सकती।
Comments
comments