शेयर करें
बहराइच: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के बीच नाजिर पुरा पोलिंग बूथ (राजकीय इंटर कॉलेज ) पर सपा के मंत्री यासर साह की बहन ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है.
बहराईच में सपा मंत्री यासिर शाह की बहन अलवीरा शाह ने चुनावी मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा का बटन दबाने के बाद भी बीजेपी को वोट दे रही मशीन. इतने कहते ही सभी बूथों पर सपा के वोटर सोचने को मजबूर हो गए कि आखिर ये क्या मामला है
सपा मंत्री यासिर शाह की बहन अलवीरा शाह का चुनाव में बड़ी गड़बड़ी का आरोप के बाद वोटर अपना वोट करता रहा लेकिन इस आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन एवं EVM को लेकर चल रही बातों से एक बार फिर संशय की स्तिथि उत्पन्न कर दी है. हालांकि ये बात उम्मीदवार को अपनी हालत पतली होने के कारण भी हो सकती है.
विडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाएँ
अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन Click करें
Comments
comments