इलाहाबाद – सूबे की नयी योगी सरकार एक्शन में आ चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की बूचड़खानों (स्लाटर हाउस) को बंद करने की घोषणा के बाद सेसे इलाहाबाद नगर निगम प्रशासन ने देर रात पुलिस टीम के साथ अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले के दो स्लाटर हाउस को सील कर दिया। हालांकि शहर में अभी रामबाग समेत कई बूचड़खानों खुले हुये हैं।
उत्तर प्रदेश में 250 से ज्यादा अवैध बूचड़खाने चिह्नित हैं। जिन्हें नगर निगम और संबंधित विभाग के अफसर कागज पर बंद बता रहे हैं। वास्तविकता यह है कि इन बूचड़खानों में रोज सैकड़ों जानवर काटे जाते हैं। इलाहाबाद शहर में अटाला और रामबाग नैनी आदि इलाके में बूचड़खाने हैं और यहां जानवर काटे जा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अवैध रूप से मानक के विपरीत चल रहे बूचड़खानों को सरकार बनते ही बंद कराने की घोषणा की थी। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद शहर के दो बूचड़खानों को रविवार होने के बावजूद बंद कराया गया।
अगले पेज पर पढ़ें नयी नवेली योगी सरकार का पहला यू टर्न क्या है
Comments
comments