अलवर हत्याकांड: गौ-तस्करी के आरोप में सभी पीड़ित गिरफ्तार, लेकिन एक हत्यारों की नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

शेयर करें

अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा मुस्लिम युवक पहलू खान की हत्या करने और अन्य लोगों को बुरी तरस से पीट कर घायल करने के मामलें में राजस्थान पुलिस अब तक किसी भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं.

वहीँ राजस्थान पुलिस ने गौ-तस्करी के आरोप में सभी पीड़ितों को गिरफ्तार किया हुआ हैं. इन सभी की गिरफतारी घटना के एक दिन बाद दो अप्रैल को हुई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद खां, इकराम, जिलाउलहक मेव, फारूक मेव, कौमल खां, पप्पू खां, सईद खां, तौफीक खां, कामिल खां, देवेश ठाकुर और एक अन्य है.

इसके विपरीत अब तक पहलू खान की हत्या और अन्य पीड़ितों को पीटने के मामलें में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. जबकि इंटेलिजेंस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली हैं. सभी आरोपियों के नाम-पते और हिंदूवादी संगठनों में उनके पद की पूरी रिपोर्ट राजस्थान सरकार को भेज दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस, हिंदू जागरण मंच और गो सेवा समीति के पदाधिकारी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल हैं.

इस घटनाक्रम की वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाएँ

आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक करें

Comments

comments

1
2
  • TAGS
  • ALWAR PAHLU KHAN FAMWLIY ARRESTED
  • PIDITON PAR DARJ HUA MUKADMA
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp