अलवर की हिंसा को अब मुख्तार अब्बास नकवी ने भी माना

शेयर करें

राजस्थान की अलवर घटना पर अपना बयान बदलते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने मान लिया है कि अलवर में हिंसा हुई है। शुक्रवार को राज्यसभा में बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने यह भी माना कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है और छह लोगों की गिरफ़्तार भी की गई है।

इसी के साथ ही सूबे के गृह मंत्रालय ने भी वादा किया है कि जो भी वीडियो में दिख रहा है उसमे से हर दोषी के ख़िलाफ़ धारा 302 के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाएगा। बता दें कि अलवर में गौरक्षा को लेकर हुए कांड के बाद नकवी ने गुरुवार को राज्य सभा में दावा किया था कि अलवर में ऐसी कोई हिंसा या मामला हुआ ही नहीं है।

Comments

comments

  • TAGS
  • bhajapa payinggest
  • indian dirty political lider
  • mukhtar ansar naqbi
  • muslim herrisment india
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp