यूपी में अवैध बू़चड़खानों पर हो रही कार्यवाई के बीच बहराइच में एक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएन मिश्रा के फ़ार्म हाउस में 60 गायों की लाश कब्र से बरामद हुई है।
शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक़, बहराइच-लखनऊ मार्ग के पास बने जेएन मिश्रा के फ़ार्म पर शुरुवार रात प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कब्रों के अलावा वहां बांधकर रखी गई 50 जिंदा गायें व बछड़े भी मिले। वहीँ यहाँ अवैध ढ़ग से बनाई जा रहीं दवाएं भी बरामद हुई हैं।इस चौकाने वाली घटना के बाद अब फ़ार्म हाउस को प्रशासन ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।
एएसपी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि छापेमारी के दौरान फार्म हाउस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी स्वामी महाराज की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत डॉं जेएन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया
इस पूरी खबर को जानने के लिएअगले पेज पर जाये
आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक करें
Comments
comments
 
 