जहां से भी इरफान राम और हनुमान को लेकर निकले लोगों ने इन पर पुष्पवर्षा की .
रांची ! रामनवमी के दौरान पूरे शहर में तनाव और अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात थे, पूरा रांची शहर जयश्री राम के नारों से को गूंजता रहा था. लेकिन इन सबसे से परे इरफान चाचा की स्कूटी पर बैठ रामऔर हनुमान शोभयात्रा के लिए पहुंचे.
शोभायात्रा में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इरफान चाचा की स्कूटी पर बैठे राम और हनुमान बने. जहां से भी इरफान राम और हनुमान को लेकर निकले लोगों ने इन पर पुष्पवर्षा की . यहां मेन रोड में शोभायात्रा निकालीगई थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राम और हनुमान बने बच्चों के पिता रविराज इरफान के दोस्त हैं। हर त्यौहार में दोनों का मिलना होता है . -बुधवार को इरफान जब रविराज के घर पहुंचे तो दोनों को इस रूप में देखा। उन्होंने अपनी स्कूटी पर बच्चों को घुमाया। इसके बाद बच्चों को शोभायात्रा तक छोड़ दिया। जब इरफान बच्चों को लेकर शोभायात्रा तक पहुंचे लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
Comments
comments