झारखंड के मुसलमान दहेज प्रथा के ख़िलाफ़ एक शानदार मुहिम चला रहे हैं. यहां मुस्लिम समाज को दहेज ना लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पिछले साल मई में जब एक लड़की के घरवालों ने दहेज देकर बेटी की शादी करने की कोशिश की तो कमेटी के लोगों ने वहां पहुंचकर दहेज की रकम वापस करवा दी.
यह शादी लातेहर ज़िले से 10 किलोमीटर दूर एक गांव तरवाडीह में हुई. यहां बानो परवीन (20) की शादी इलाक़े के ही महफूज़ अंसारी (25) से तय हुई. महफूज़ वेल्डिंग का काम करते हैं. बानो के पिता ने अपनी बेटी की शादी में 70 हज़ार रुपए कैश और एक मोटरसाइकिल बतौर दहेज देना तय किया था.
मगर जब इसकी ख़बर दहेज विरोधी संगठन मुतालिबा-ए-जहेज़-वा-तिलाक़-रोको तहरीक़ को हुई तो वो दोनों परिवारवालों के घर पहुंच गए. इस मुलाक़ात का नतीजा यह हुआ कि लड़के के घरवालों ने दहेज में दिए गए 70 हज़ार रुपए वापस लड़की के घरवालों को लौटा दिए.
और आगे पढ़ें अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक करें
Comments
comments