झारखंड के कोडरमा ज़िला के जंगल से घिरे लगभग 300 आबादी वाले गाँव में कथा कथित हिन्दू संगठन ने हुक्म जारी किया कि असर और मगरीब की अजान और नमाज एक दिन के लिये मस्जीद में नही होनी चाहीये, जिसके बाद मस्जिद के ईमाम और नमाजियों द्वारा इंकार करने पर नमाज के वक्त मस्जिद में घुस कर पिटा गया.
जिसमे पाँच लोग ज़ख्मी हुए हैं इनमे ईमाम बुरी तरह ज़ख्मी हैं l पूरे गाँव में भय का माहौल है l सरकार , शासन और प्रशासन सब इस घटना पर खामोश है | “इन्साफ इंडिया “ एक सामजिक संस्था की टीम वहां पहुँच चुकी है और प्रशासन पर FIR लेने का दबाव बनाये हुए है |
याद रहे कि चन्द लोगों के फिरकापरस्ती और आतंक के कारण आज पूरा समाज दहशत के दलदल में डूब चूका है| अगर हम एक जूट होकर इन दहशतगर्दो को न रोके तो हमारे देश के टुकड़े हो जायेंगे और नफ़रत का माहोल बरपेगा | मौजूदा सरकार की चुप्पी दहशतगर्दो को बढ़ावा दे रही है और कहीं न कहीं उनकी चुप्पी दहशतगर्दी को प्रेरित कर रही है.
Comments
comments