शेयर करें
आज कल सोशल मीडिया पर एक एसी फोटो वायरल हो रही है जिस में क्रिकेटर मो शमी अपने पिता की कब्र को तैयार करते हुए नज़र आरहे हैं. आप को बता दें के कुछ समय पहले ही क्रिकेटर मो शमी की पिता का निधन हुआ है जिस के बाद से शमी का परिवार सदमे में चल रहा है. पिता के निधन के समय शमी ने ही अपनी पिता की कब्र को खोद के तयार करा था, इस्लाम के अनुसार कब्र तैयार करना बहुत पुन का काम होता है और अगर इस काम को एक बेटा अंजाम दे तो बहुत बड़ी बात होता है.
इस फोटो मैंने शमी अपनी पिता के लिए इस काम को अंजाम दे रहे हैं जो की काबिले तारीफ है और बहुत बड़ा सब्र का काम है क्यों की ये काम करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है
Comments
comments