राजस्थान: मौजूदा वक़्त में जहाँ मुसलामानों पर गौतस्करी और गौहत्या के आरोप लगाए जा रहे है, वहीँ इस बीच जोधपुर में एक मुस्लिम शख्स हाजी अतीक की कहानी की खूब चर्चा है जिनके गाय के प्रति प्यार के सभी कायल हैं।
दरअसल बीकानेर रोड पर स्थित गौशाला जोकि जोधपुर की मुस्लिम एजुकेशनल ऐंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाई जा रही है। हाजी अतीक इस गौशाला के महासचिव हैं। इस गौशाला में 200 से ज्यादा गायें मौजूद हैं और ये इस इलाके की सबसे बड़ी गौशाला है।यहाँ पर ज्यादातार बीमार और बूढ़ी गाय रहती हैं जिन्हे अक्सर मतलब निकल जाने पर लोग र देते हैं। इन गायों के लिए डॉक्टरों की एक टीम का ख़ास प्रबंध हैं।इसे पिछले 8 साल से चलाया जा रहा है लेकिन शान्ति और भाईचारे का सन्देश लोगों में बांटती इस गौशाला का कभी भी प्रचार नहीं किया गया। गायों के लिए हर रोज ट्रक भर कर चारा आता है।
Comments
comments