शेयर करें
झारखंड के गुमला में बुधवार रात मोहम्मद सालिक नाम के 20 साल के लड़के को पहले पेड़ से बाँधा गया फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सालिक के हाथ-पैर और गुप्तांग में गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है।
सालिक के घर वालों का कहना है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई और यदि पुलिस सख्ती से लड़की से पूछताछ करेगी तो सच्चाई निकलकर सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि सालिक बीती रात अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन देर रात 12 बजे उस्ताद मोहल्ला के कैश व डुमरडीह के राहुल नामक युवक घर आए। दोनों ने कहा कि सोसो महली टोली स्थित लड़की के घर में सालिक को बांध कर मारा पीटा जा रहा है।
इस घटना की पूरी जानकारी के लिए अगले पेज पर जाये
आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक क्लिक करें
Comments
comments