शिवराज चौहान खुद शाकाहारी हैं और उनकी पार्टी पशुहत्या की निंदा करती है। लेकिन भोपाल में उन्होंने कत्लखाने की इजाजत दी है। जिस पर सवाल उठ रहे हैं।वैसे तो हिदुत्व की राजनीति करनेवाली बीजेपी देशभर में सीना ठोककर जीवहत्या का विरोध करती है।
लेकिन मध्य प्रदेश में इसके उल्टा काम करने जा रही है। तीन बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान कसाईखाना खोलने जा रहे है। मज़े की बात है कि इस काम के लिए उसे उस पार्टी के विधायक से हाथ मिलाना पड़ा है, जिसे वो पानी पी-पीकर कोसती है और वो है बीएसपी का एक विधायक जो बूचड़खाना खोलने में उनके साथ है।
विदेशी निवेश ला पाने में नाकाम रही शिवराज सिंह की सरकार ने मांस के ज़रिए कमाई का तरीक़ा खोजा है। वैसे, सीएम खुद शाकाहारी हैं। लेकिन भोपाल में एक बड़ा क़साईख़ाना खोलने की अनुमति उन्होंने दे दी है।
इस पूरी खबर को जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ
आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक करें
Comments
comments