शेयर करें
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने ट्वीट पर माफ़ी मांग ली है। सोनू ने ट्वीट किया कि सभी प्यारे लोगों, जिन लोगों को ये लग रहा है कि मैं एंटी मुस्लिम बयान दिया है वो लोग मुझे बताएं कि मैंने ऐसा कब और कहां कहा और मैं मांफी मांगता हूं। सोनू निगम ने दो दिन पहले ही ट्वीट किया था कि अज़ान की वजह से रोज़ाना उन्हें सुबह उठना पड़ता है हालांकि मैं मुसलमान नहीं हूं। जिसके बाद पूरे देश में बहस छिड़ गई है, कुछ लोग सोनू निगम के समर्थन में आ गए थे तो कुछ विरोध में। विरोध करने वालो में बॉलीवुड के लोग भी शामिल हैं।
इसी के बाद सोनू ने और ट्वीट पर कहा कि जब मैं लाउडस्पीकर की बात कर रहा हूं तो मैं मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी की है. इस बात को समझना क्या इतना मुश्किल है. SOURCE:JAMHURIYAT
Comments
comments