Video: कॉलेज में बुरका पहनने पर हुआ हंगामा, अकेली मुस्लिम छात्रा ने दिखाई बहादुरी

शेयर करें

बुर्क़ा,पर्दा,हिजाब आजकल इनके खिलाफ बोलना नाम कमाने जैसा है। हुआ कुछ ऐसा के कुछ हिंदू लड़कियां मुस्लिम लड़कियों के बुर्का पहनने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी महारानी कॉलेज बेंगलुरु मे अलहमदुलिल्ला एक मुस्लिम लड़की उसकी हिम्मत तो देखिए उसने किया क्या इस वीडियो को प्लीज आप लोग शेयर करें ताकि पब्लिक को पता चले इस्लाम में औरतों के लिए पर्दा क्यों है और इसके क्या फायदे हैं.

क्योंकि यह बात कोई नहीं पहुंचाएगा उन तक और हम मुसलमान उनकी नजर में जाहिल ही साबित रहेंगे. क़ुरआन की सूरा नूर में कहा गया है-‘‘और अल्लाह पर ईमान रखने वाली औरतों से कह दो कि वे अपनी नज़रें नीची रखें और अपनी पाकदामिनी (शील) की सुरक्षा करें और वे अपने बनाव- श्रृंगार और आभूषणों को न दिखाएँ.

इसमें कोई आपत्ति नहीं जो सामान्य रूप से ज़ाहिर हो जाए। और उन्हें चाहिए कि वे अपने सीनों पर ओढ़नियाँ ओढ़ लें और अपने पतियों, बापों, अपने बेटों….के अतिरिक्त किसी के सामने अपने बनाव-श्रृंगार प्रकट न करें।

Comments

comments