शेयर करें
अक्सर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक बार फिर पार्टी नेता सुशील मोदी पर हमला बोला। लालू यादव और उनके परिवार पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने सुशील मोदी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। जिसके जवाब में सुशील मोदी ने शत्रुघ्न को गद्दार करार दिया।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ‘शत्रु’ कूद पड़े।
२००५ के बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा के ‘शत्रुओं ‘ ने चुनाव प्रचार का किया था बहिष्कार फिर भी बन गयी थी सरकार ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 22, 2017
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा ‘ये जरूरी नही शख्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए।’
Comments
comments