VIDEO : काजोल के घर पर दोस्तों ने बनाया बीफ खाते वीडियो , सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शेयर करें

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। काजोल इस वीडियो में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नज़र आ रही हैं।

लेकिन इस वीडियो ने एक विवाद को जन्म दिया है। दरअसल इसके काजोल अपने दोस्तों से कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि पार्टी के लिए रेयान ने बीफ व्यंजन बनाया है। बताया जा रहा है कि काजोल ने यह वीडियो फेसबुक पर लाइव किया था।

खबरों के मुताबिक, यह वीडियो काजोल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी मौजूद था, लेकिन सोमवार को वहां से इसे हटा लिया गया।

हालांकि कई लोगों वहां से हटाने से पहले उसे डाउनलोड कर लिया था और उसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने इसको लेकर काजोल को निशाना बनाया है।

दरअसल, काजोल ने रविवार को अपने दोस्तों के लिए घर पर लंच पार्टी रखी थी। इसी दौरान काजोल फेसबुक पर लाइव कर रही थीं। इसमें काजोल बता रही हैं कि उनके दोस्त रेयान ने लंच में स्पेशल व्यंजन बनाया है।

इसके बाद काजोल कैमरे एक कटोरे में रखे व्यंजन की तरफ घूमती हैं। इसी दौरान उनके दोस्त रेयान कटोरे में ग्रेवी जैसी चीज डालते हैं। इसके बाद काजोल अपने दोस्त रेयान को कैमरे के सामने बुलाती हैं और पूछती हैं ये कौन सी डिश है?

इसके जवाब में रेयान कहते है कि यह बीफ है।

Comments

comments

  • TAGS
  • beef problem
  • film star kajol eat beef
  • KAJOL ne kahya beef
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp